{"vars":{"id": "125128:4947"}}

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के नाम पर अवैध वसूली: होमगार्ड समेत तीन पर केस दर्ज

दर्शनार्थियों से रुपए लेने की शिकायत पर एसडीएम की तहरीर; पुलिस ने शुरू की जांच

 

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में दर्शन कराने के नाम पर अवैध वसूली करने का गंभीर मामला सामने आया है। इस मामले में चौक थाने में होमगार्ड अमित सिंह, अन्नपूर्णा मंदिर के पूर्व कर्मचारी विनोद कुमार सिंह, और एक अन्य व्यक्ति राज श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

मामला तब उजागर हुआ जब 12 नवंबर को कुछ दर्शनार्थी मंदिर कार्यालय पहुंचे और शिकायत की कि उनसे दर्शन कराने के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूले गए। शिकायत मिलने के बाद एसडीएम शंभू शरण ने पूरी पड़ताल कराई।

जांच में पाया गया कि तीनों आरोपी दर्शनार्थियों से कथित रूप से धन लेने में शामिल थे। इसके बाद एसडीएम ने चौक थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों का ही अवैध वसूली में शामिल होना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है।
चौक पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। CCTV फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद से आरोपियों की भूमिका की पुष्टि की जा रही है।

श्रद्धालु बोले-कड़ी निगरानी की जरूरत

स्थानीय भक्तों और दर्शनार्थियों का कहना है कि मंदिर में भीड़ और अव्यवस्था का फायदा उठाकर ऐसे लोग श्रद्धालुओं से पैसे ऐंठते हैं। प्रशासन से मांग है कि सुरक्षा प्रबंधन और अधिक सख्त किया जाए।