{"vars":{"id": "125128:4947"}}

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटी काशी, राष्ट्र भक्ति की अलख जगाने के लिए मातृशक्ति बना रही 4.76 लाख राष्ट्रीय ध्वज

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में काशी इस समय पूरी तरह रंगी हुई है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए जिले की लगभग 2600 से अधिक महिलाएं 4 लाख 76 हजार से ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज तैयार कर रही हैं। योगी सरकार की इस पहल से न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना को बल मिल रहा है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी मिल रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के अनुसार, एनआरएलएम से जुड़े 400 से अधिक स्वयं सहायता समूह की करीब 2000 महिलाएं 2 लाख 25 हजार तिरंगे बनाने में जुटी हैं, जिससे उन्हें औसतन 3 से 4 हजार रुपये की आय होगी। वहीं डूडा से जुड़े 68 समूह की 680 महिलाएं 2 लाख 51 हजार 500 झंडों का निर्माण कर रही हैं।

ग्राम रामडीह की राधा का कहना है, “15 अगस्त को जब हर घर पर तिरंगा लहराएगा, उसमें हमारी मेहनत और समर्पण की खुशबू भी शामिल होगी।” ग्राम भोरकला की मुन्नी देवी के अनुसार, अपने हाथों से तिरंगा बनाना गर्व का विषय है, जबकि ग्राम गाजेपुर की ललिता ने इसे भारत माता के प्रति भक्ति और समर्पण का प्रतीक बताया।

इसी बीच, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने एल टी कॉलेज परिसर स्थित कंपोजिट विद्यालय, अर्दली बाजार वरुणापार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई, निपुण लक्ष्य, स्मार्ट क्लास, विद्यार्थियों की संख्या और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिक्षकों की संख्या कम मिलने पर जिलाधिकारी ने एबीएसए और प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि एक साथ कई शिक्षकों को प्रशिक्षण पर न भेजा जाए ताकि पढ़ाई बाधित न हो।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छठवीं कक्षा के छात्रों से संवाद किया और उनसे अंग्रेजी पढ़ने व विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे। बच्चों ने स्मार्ट टीवी के माध्यम से सीखी गई जानकारियां साझा कीं, जिनमें पृथ्वी का निर्माण, मानव की उत्पत्ति, आग की खोज और प्रारंभिक सभ्यता के भोजन शामिल थे।

जिलाधिकारी ने अध्यापकों को निर्देश दिया कि बच्चों का नियमित टेस्ट लें और उन्हें निपुण बनाने के प्रयास तेज करें। इसके अलावा उन्होंने एल टी कॉलेज के मैदान, बाउंड्रीवाल, जर्जर भवन और राजकीय पुस्तकालय की स्थिति की समीक्षा की तथा सुरक्षा के लिए तीन होमगार्ड की तैनाती का आश्वासन दिया। बाद में उन्होंने अक्षय पात्र फाउंडेशन का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी डीआईओएस, संबंधित क्षेत्र के एबीएसए और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।