पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ पत्रकार संगठन ने दिया ज्ञापन, निष्पक्ष जाँच की मांग
राजातालाब और जंसा थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता के आरोप
वाराणसी,भदैनी मिरर। शहर में पत्रकारों के साथ पुलिसिया दुर्व्यवहार को लेकर मामला गर्मा गया है। लगातार उत्पीड़न से आक्रोशित पत्रकारों ने अपर पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) को एसीपी रोहनिया के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए राजातालाब और जंसा थाने से संबंधित घटनाओं की शिकायत की है।
पत्रकारों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों द्वारा आए दिन अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, जिसकी शिकायतें संबंधित अधिकारियों को दी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। शुभम शर्मा के साथ हुई अभद्रता का ज़िक्र करते हुए पत्रकारों ने बताया कि 19 जुलाई 2025 को थाना राजातालाब में तैनात सिपाही राहुल कुमार ने न केवल दुर्व्यवहार किया, बल्कि पुलिस आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन भी अनदेखा कर दिया गया।
इसके बाद 23 जुलाई 2025 को थाना जंसा के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा द्वारा भी पत्रकारों के साथ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया। जब पत्रकारों ने एसीपी राजातालाब से बात करने की बात कही, तो थानेदार ने कहा—“थाना इंचार्ज हम हैं, न कि एसीपी।”
पत्रकारों ने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने के लिए एसीपी रोहनिया के माध्यम से ज्ञापन अपर पुलिस आयुक्त को सौंपा और अनुरोध किया कि इस मामले की जांच अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन या एसीपी रोहनिया से कराई जाए। पत्रकारों ने यह भी चेताया है कि यदि इन मामलों में समयबद्ध कार्रवाई नहीं हुई, तो वह चरणबद्ध आंदोलन करने को विवश होंगे।