एक दिन की वाराणसी नगर आयुक्त बनी जिया श्रीवास्तव,
जनसुनवाई में सुनीं 5 शिकायतें
सनबीम स्कूल की 12वीं की छात्रा जिया ने सम्भव जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिया।
Sep 30, 2025, 19:03 IST
वाराणसी। मिशन शक्ति अभियान के तहत वाराणसी नगर निगम में सोमवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। सनबीम स्कूल, भगवानपुर की कक्षा 12 की छात्रा जिया श्रीवास्तव को एक दिन के लिए नगर आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर जिया का स्वागत किया और अपने बगल में नगर आयुक्त की कुर्सी पर बैठाया।
जनसुनवाई में सुनीं पांच शिकायतें
‘संभव जनसुनवाई’ के दौरान जिया श्रीवास्तव ने नागरिकों की कुल 5 शिकायतें सुनीं और उन्हें सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु अग्रसारित किया।
सिगरा निवासी बाबूलाल ने दाखिल-खारिज से जुड़ी शिकायत की।
सारनाथ के कमलेश बिन्द ने नामांतरण का मामला रखा।
गोदौलिया की आरती केशरी ने भी नामांतरण की शिकायत दर्ज कराई।
तेलियाबाग निवासी मनोज कुमार पाल ने जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र से जुड़ी समस्या बताई।
महेशपुर निवासी हरिमंगल सिंह ने सीवर की समस्या उठाई।
जिया ने सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक पढ़ा और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
महिला सशक्तिकरण का संदेश
एक दिन की नगर आयुक्त बनीं जिया श्रीवास्तव ने कहा कि पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को आगे आकर बड़ी जिम्मेदारियां निभानी होंगी। उन्होंने बताया कि यह अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा और उन्हें भविष्य में भी समाज की सेवा करने की प्रेरणा देगा।
बता दें, जिया श्रीवास्तव विज्ञान विषय से 12वीं की छात्रा हैं और हाईस्कूल में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं। उनके पिता कौशल कुमार श्रीवास्तव अध्यापक हैं, माता गृहणी हैं और उनका एक छोटा भाई भी पढ़ाई कर रहा है। जिया का सपना है कि वे आगे चलकर भारतीय सेना की नेवी में सेवा करें।