फर्म से चुराये थे तीन करोड़ के आभूषण, चौक पुलिस और SOG के हत्थे चढ़े 5 शातिर चोर गिरफ्तार
पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने की शत-प्रतिशत आभूषणों की बरामदगी
गाजीपुर, जौनपुर और पश्चिम बंगाल के रहनेवाले हैं पांचों चोर
पुलिस कमिश्नर ने पुलिस टीम के लिए की एक लाख रूपये पुरस्कार की घोषणा
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के चौक थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने चौक क्षेत्र के आभूषण की दुकान से 03 करोड़ के आभूषण की चोरी के मामले में पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि शत-प्रतिशत बरामदगी कर ली गई है। पुलिस टीम ने इन चोरों को बेनियाबाग कूड़ाखाना के पास और कैंट रेलवे स्टेशन मालगोदाम के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से और निशानदेही पर 20 गले के छोटे, बड़े सोने के हार, कनौती 30 जोड़ी, 79 नथ का लर, 400 अंगूठी, 69 छोटे-बड़े मंगलसूत्र, 11 जोड़ी बृजबाली, 68 (34 जोड़ी) गूटी झुमका बरामद किया है। अपर पुलिस उपायुक्त टी सरवणन और सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में घटना का खुलासा करते हुए पांचों शातिर चोरों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने घटना का खुलासा करनेवाली पुलिस टीम को एक लाख रूपये पुरस्कार की घोषणा की है।
उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक चौक दिलीप कमार मिश्र व एसओजी टीम प्रभारी एसआई गौरव सिंह की टीम ने तीन करोड़ के आभूषण चोरी मामले के आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये चोरों में जौनपुर जिले के मड़ियाहू थाना क्षेत्र के बारी गांव निवासी दीपेश चौहान, गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के मौधा गांव के विकास बेनवंशी, शुभम विश्वकर्मा, सैनुद्दीन अंसारी, पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर के गोपालपुर गांव के तारक घोराई को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि चौक थाना क्षेत्र के आभूषण की फर्म से पांच जनवरी को तीन करोड़ के आभूषण की चोरी हुई थी। दूसरे दिन छह जनवरी को घटना की जानकारी के बाद फर्म मालिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और कमाण्ड सेन्टर के फुटेज खंगाले गये।
सर्विलांस और मुखबिर की मदद ली गई। इसके बाद आरोपित गिरफ्तार किये गये। इन्हें गिरफ्तार और बरामदगी करनेवाली टीम में चौक थाना प्रभारी प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, एसआई पुष्कर दूबे, प्रणव पाण्डेय, प्रकाश सिंह चौहान, आलोक कुमार यादव, भरत पाण्डेय, हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह, कांस्टेबल श्यामू, अमित कुमार, मानवेन्द्र सिंह, भोलू खरवार, कुंवर बहादुर सिंह के अलावा एसओजी एवं सर्विलांस की टीम के एसआई गौरव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल चन्द्रभान यादव, कांस्टेबल पवन कुमार तिवारी, मयंक त्रिपाठी, दिनेश कुमार, मनीष बघेल, अंकित मिश्रा, रमाशंकर यादव, आलोक मौर्या, हेड कांस्टेबल सन्तोष पासवान, कांस्टेबल अश्वनी कुमार सिंह और प्रशान्त तिवारी रहे।