हुक्का बार और स्पॉ सेंटर में अनैतिक कार्यों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश, 145 दरोगा किए गए पुलिस लाइन से अटैच
'स्टार परफॉर्मर' बने छह दरोगा, हर रोज 10-10 दरोगाओं की काउंसलिंग करेंगे पुलिस कमिश्नर
उपनिरीक्षकों के मासिक रिपोर्ट कार्ड की समीक्षा के बाद बड़ी प्रशासनिक सख्ती, लापरवाही पर होगी विभागीय कार्यवाही, उत्कृष्ट कार्य पर सम्मान
वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपने कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्टार परफॉर्मर दरोगाओं के कार्यप्रणाली पर हुए मूल्यांकन पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वरुणा जोन के तीन पुरुष दरोगाओं और काशी जोन की तीन महिला दरोगाओं को यह सम्मान मिला। स्टार परफॉर्मेंस वाले दरोगाओं में राजदर्पण तिवारी (मंडुवाडीह), अमरजीत कुमार (मंडुवाडीह), विकास कुमार मौर्य (रोहनिया), मीनू सिंह (चेतगंज), निहारिका साहू (कोतवाली) और अंशू पांडेय (रामनगर) शामिल है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मासिक कार्यों के आधार पर 589 उपनिरीक्षकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर मूल्यांकन किया गया। एक महीने में 145 दरोगा न्यूनतम 33% मानक अंक भी प्राप्त नहीं कर सके। इन दरोगाओं को 1 माह के लिए पुलिस लाइन में अटैच कर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें परेड और फुट पेट्रोलिंग भी शामिल होगी। विफल उपनिरीक्षकों की कार्यशैली में सुधार के लिए हर दिन 10-10 दरोगाओं की पुलिस आयुक्त से काउंसलिंग कराई जाएगी। सुधार न होने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
गौ तस्करों पर हो कड़ी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। अपराध नियंत्रण, सुगम यातायात और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई प्राथमिकता पर हो।
- गौ तस्करी, अवैध शराब/मादक पदार्थ, जुआ-सट्टा पर कड़ी कार्रवाई
- स्टंटबाजों, बिना नंबर प्लेट वाले व तीन सवारी वाहनों पर सख्ती
- हुक्का बार, स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों पर कार्यवाही
- हत्या, लूट, छिनैती आदि अपराधों में गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीट खोलना
- सभी थानेदारों को सीयूजी फोन अटेंड करना अनिवार्य
- CM डैशबोर्ड के सभी पैरामीटर्स पर गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई