गैंगरेप, हुक्काबार, स्पा सेंटर के खिलाफ इंडी गठबंधन ने खोला मोर्चा, फोर्स से हुई जमकर धक्का-मुक्की
महिला नेताओं के साथ पहुंची टीम, बोली– डरती है सरकार, बंद करो ऐसा कार्यालय
वाराणसी, भदैनी मिरर। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बढ़ते अपराध, गैंगरेप, अवैध ढंग से चलाये जा रहे हुक्का बार, स्पा सेंटर और सरकार की तानाशाही रवैये के खिलाफ मंगलवार को सपा, कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के लोगों ने मोर्चा खोल दिया। पूर्व घोषणा के मुताबिक कांग्रेस और सपा के नेता कार्यकर्ताओं के साथ सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए पहुंचे। इन्हें गुरूधाम चौराहे पर ही भारी फोर्स ने आगे जाने से रोक दिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की भी हुई। आखिरकार पीएम के संसदीय कार्यालय जाने से रोके जाने से नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वहीं पीएम की होर्डिंग के नीचे ज्ञापन फाड़कर फेंक दिया। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहाकि नागरिक समस्याओं से जुड़े ज्ञापन लेने से यह सरकार डरती है। मीडिया के जरिए पता चलता है कि रोज फलां मंत्री, विधायक वहां जन समस्याएं सुनते हैं लेकिन यहां कोई सुनवाई नही सिर्फ ढकोसला है। ऐसे कार्यालय को बंद कर देना चाहिए। अब हमलोग आगे आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे।
बैरिकेडिंग लगाकर फोर्स पहले से थी तैनात
गौरतलब है कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने पिछले दिनों ही बढ़ते अपराध, संगीन वारदातों और शहर में अवैध ढंग से संचालित हुक्का बार, स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के साथ ज्ञापन देने का एलान किया था। उसी घोषणा के तहत बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता पूरे जोश में नारेबाजी करते गुरूधाम चौराहे तक पहुंचे। इनमें महिला नेता और कार्यकत्रियां भी शामिल थीं। इस दौरान वहां बैरिकेडिंग लगाकर बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई थी। जैसे ही कार्यकर्ता जवाहर नगर कालोनी की ओर बढ़े उन्हें आगे जाने से रोक दिया गया। इसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की होने लगी। जबर्दस्त विरोध के साथ पीएम और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी होती रही। पुलिस ने उन्हें आगे नही बढ़ने दिया।
ज्ञापन लेने से भी डरती है सरकार, बंद कर देना चाहिए ऐसा कार्यालय
इसके बाद महानगर अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि सपा नेत्री रिबू श्रीवास्तव और महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव संसदीय कार्यालय जाकर ज्ञापन देनेवाली थी। लेकिन उन्हें जाने नही दिया गया। यह सरकार पुलिस के बल पर राज चलाना चाहती है। विरोध प्रदर्शन में भाकपा माले के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर आचार्य, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, सतनाम सिंह, सपा नेत्री रीबू श्रीवास्तव के अलावा बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता शामिल रहे। ज्ञापन देने से जाने से रोके जाने से नाराज नेताओं ने कहाकि नही चाहिए ऐसी सरकार जो नागरिक समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन लेने से डरती हो। पीएम के संसदीय कार्यालय के नाम पर जनता को ठगा जा रहा है। ऐसे कार्यालय को बंद कर देना चाहिए। रीबू श्रीवास्तव ने कहाकि पूरे यूपी में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। एनसीआरबी की रिपोर्ट है कि यूपी में बेतहाशा अपराध बढ़े हैं।
जिला और महानगर कांग्रेस, राजेश्वर सिंह, कांग्रेस, सपा और अन्य दल, भाकपा, इंडिया गठबंधन जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, धक्कामुक्की। सतनाम सिंह, अनुराधा ज्ञापन नही ले । हुक्का बार, स्पा सेंटर बनारस में। इनके पार्टी के नेता रिबू श्रीवास्तव, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव सूचना आती है कि रोज सुनवाई होती है। राज्यमंत्री, ज्ञापन फाड़कर जा रहे हैं। जल्द ही आंदोलन की अगली कड़ी की घोषणा करेंगे। अपराध पर रोक नही लगा सकते और ज्ञापन लेने से भी डरते हैं। ऐसे कार्यालय को बंद कर देना चाहिए। पीएम के नाम पर जनता को ठगा जा रहा है।