{"vars":{"id": "125128:4947"}}

इंडियन ऑयल के अधिकारी परिवार समेत गये प्रयागराज, चोरों ने दिनदहाड़े घर खंगाला

लाखों रूपये और आभूषण आदि ले गये चोर 

 

शिवपुर थाना क्षेत्र के सुद्धिपुर स्थित गौतम गार्डन कॉलोनी में हुई घटना

वाराणसी (शिवपुर), भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र के सुद्धिपुर स्थित गौतम गार्डन कॉलोनी में इंडियन ऑयल के अधिकारी किशन कुमार के आवास में दिनदहाड़े बड़ी चोरी हो गई। अधिकारी बुधवार को अपने निजी काम से पत्नी के साथ सुबह प्रयागराज गए हुए थे। इसके बाद जुआरियों ने घर खंगाल दिया।

देर शाम जब वे घर लौटे तो देखा कि मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। ऊपर कमरों में पहुंचकर पता चला कि सभी कमरों के ताले तोड़ दिए गए थे और चोरों ने लाखों रुपये की नगदी के साथ लाखों रुपये मूल्य के आभूषण उड़ा लिए हैं। घर के अंदर सामान बिखरे हुए थे। चोरों ने पूरे घर को इत्मीनान से खंगाला था। अधिकारी किशन कुमार ने तुरंत मकान मालिक को फोन कर सूचना दी और वीडियो कॉल के माध्यम से पूरी स्थिति दिखाई।

इसके बाद किशन कुमार ने शिवपुर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है। वैसे भी शिवपुर थाना क्षेत्र में बंद मकानों में चोरी की घटनाएं सबसे अधिक होती हैं।