{"vars":{"id": "125128:4947"}}

ठंड में लोग रजाई में और चोर शिकार की तलाश में, साड़ी व्यवसायी के घर से ले उड़े दस लाख का माल

लोहता में सोता रहा परिवार, चोर घर में घुसकर आलमारी खंगाल ले गये

 

पांच लाख रूपये नकद, सोने और चांदी के गहनों पर कर दिया हाथ साफ

वाराणसी, भदैनी मिरर। जबर्दस्त ठंड और गलन बढ़ने के साथ ही बंद कमरों में रजाई में दुबके लोगों के घरों को निशाना बनाने के लिए चोर निकल पड़े हैं। हर साल की तरह इस बार भी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। अभी सोमवार की रात ही चोरों ने लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां नई बस्ती के साड़ी व्यवसायी असलम के घर को निशाना बनाया और दस लाख से अधिक के नकदी और आभूषण ले उड़े। अब पुprowl

लिस हर बार की तरह इस बार भी चोरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दे रही है। 

जानकारी के अनुसार कोटवां नई बस्ती गांव में चोर रात में छत के रास्ते असलम के घर में घुसे। अलमारी से साढ़े 5 लाख रुपये नकद और करीब 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। चोरी गये सामानों की कुल कीमत 10.5 लाख रुपये बतायी गई है। घटना के वक्त असलम और उनका परिवार रात में खाना खाने के बाद रजाई में दुबका हुआ था। चोर घर के पीछे से छत पर चढ़े और सीढ़ी के रास्ते कमरों में दाखिल हो गये। असलम के जैकेट से अलमारी की चाभी निकाली और अलमारी खोलकर नकदी तथा आभूषण ले गये। पुलिस को शक है कि चोर असलम और उनके परिवार के बारे में जाननेवाला होगा।

तभी उसने चोरी के लिए समय चूना और जैकेट में चाभी है, इसकी उसे जानकारी थी। पुलिस को किसी करीबी पर शक है। चोरी गये आभूषण में एक जोड़ी सोने का झुमका, एक जोड़ी सोने का आयन, एक जोड़ी सोने की नथुनी, एक पीस जुगनू, दो जोड़ी मांग टीका, दो जोड़ी परी, दो जोड़ी चूड़ी, एक जोड़ी मंगलसूत्र, एक चांदी का मांग टीका और एक जोड़ी चांदी का झुमका हैं। सुबह जब परिवारवालों की नींद खुली और उन्होंने आलमारी खुला देखा तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। घटना की तहरीर थाने में दी गई है।