{"vars":{"id": "125128:4947"}}

होली व जुमा की नमाज को लेकर वाराणसी पुलिस रही अलर्ट, अपर पुलिस आयुक्त ने गोलगड्डा तिराहा से गोदौलिया चौराहा तक किया पैदल गश्त

 

वाराणसी। होली पर्व एवं जुमा की नमाज को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए वाराणसी पुलिस ने व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) डॉ. एस चन्नप्पा ने संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

अपर पुलिस आयुक्त ने गोलगड्डा तिराहा से आदमपुर, अंबियामंडी, कतुआपार, हनुमान फाटक, धनेसरा चौराहा, जैतपुरा, श्री काल भैरव मंदिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर होते हुए गोदौलिया चौराहा तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान संबंधित क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि होली एवं जुमा की नमाज के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो और शहर में सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे।