{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी में हिंदी दिवस का आयोजन, बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
 


छात्रों ने कविता, गायन, नृत्य और संगीत से मन मोहा, निदेशक मुकुल पाण्डेय ने बताया हिंदी का गौरवशाली इतिहास

 

वाराणसी। डोमरी स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में शनिवार को हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय और प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।


हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में बच्चों ने हिंदी कविताएं, गायन, नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों पर उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह बढ़ाया।


इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने हिंदी भाषा के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और एकता की पहचान है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपनी मातृभाषा पर गर्व करें और इसके प्रचार-प्रसार में योगदान दें।

प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों और बच्चों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस हमें अपनी भाषा की समृद्ध परंपरा और उसकी वैश्विक पहचान की याद दिलाता है। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया