काशी के घाटों पर पहुंचे साधु- संतों को हेल्पिंगहैन्ड फाउंडेशन ने वितरित किए 400 कंबल
वाराणसी,भदैनी मिरर। हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन अपने नाम के मुताबिक लगातार समाज में मदद के हाथ आगे बढ़ा रहा है.
फाउंडेशन ने शिवाला घाट पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें साधु-संतों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए.
इस पहल का उद्देश्य खुले आसमान के नीचे रहने वाले साधु-संत जो जटिल जीवनशैली व्यतीत करते है उनको ठंड के मौसम में गर्मी और सुरक्षा प्रदान करना था.
हेल्पिंगहैन्ड फाउंडेशन के प्रमुख वैभव श्रीवास्तव ने कहा, साधु- संत समाज के महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जो अपनी साधना और तपस्या के लिए कठिन परिस्थितियों में रहते हैं. इस कंबल वितरण के माध्यम से हम उनकी मदद करना चाहते हैं, ताकि वे ठंड में कुछ राहत महसूस कर सकें.
निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम में 400 से अधिक कंबल वितरित किए गए, इस अभियान में फाउंडेशन के अन्य सदस्य राहुल राय, बबलू बिंद भी सक्रिय रूप से शामिल हुए. इस दौरान संतों ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया. फाउंडेशन के सदस्यों ने भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया, ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग की मदद की जा सके.