{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी में हेल्पिंगहैंड्स फाउंडेशन ने नववर्ष पर गरीबों में वितरित किए कंबल
 

लोकसेवक बब्लू बिंद के जन्मदिन के अवसर पर मोडाहिला और मंडुवाडीह में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण, ठंड में दिलों में भरी खुशियाँ

 

वाराणसी। नववर्ष के अवसर पर हेल्पिंगहैंड्स फाउंडेशन ने समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया। फाउंडेशन के तत्वावधान में लोकसेवक बब्लू बिंद के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए कार्यकारी सदस्य राहुल राय के नेतृत्व में मोडाहिला और मंडुवाडीह क्षेत्रों में गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया।

ठंड के इस मौसम में खुले आसमान के नीचे, ठिठुरती सर्द हवाओं से जूझते चेहरों पर सुकून और सुरक्षा भरी खुशी देखने को मिली। फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना और समय-समय पर इस तरह के सेवा कार्य करना संस्था का उद्देश्य है।

कार्यक्रम के मुख्य अंश 
लोकसेवक बब्लू बिंद ने कहा,  "नववर्ष की शुरुआत मानव सेवा के साथ करना ही सच्चा उत्सव है।" कार्यकारी सदस्य राहुल राय ने बताया, भविष्य में भी शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरतमंदों की सहायता के लिए ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।"

अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव ने स्थानीय लोगों के सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "सेवा का असली मतलब केवल देने में नहीं, बल्कि दिल से जरूरतमंदों को देने में है। यही हमारा प्रयास है।"

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई, जिससे यह सामाजिक पहल और भी सफल रही। फाउंडेशन के सदस्यों ने उम्मीद जताई कि इस तरह के सेवा कार्यों से समाज में सहयोग और मानवता की भावना बढ़ेगी।