{"vars":{"id": "125128:4947"}}

हेल्पिंगहैंड फाउंडेशन का संकल्प: वाराणसी में कोई भी न सोए भूखा

जरूरतमंदों को राशन वितरण कर फाउंडेशन ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी, मानवता के संदेश को दिया विस्तार।

 

वाराणसी, भदैनी मिरर डेस्क| वाराणसी की सामाजिक संस्था हेल्पिंगहैंड फाउंडेशन ने एक बार फिर "कोई भी न सोए भूखा" के संकल्प के साथ समाज के जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के बीच राशन वितरण कर मानवता की मिसाल पेश की।

इस सेवा अभियान में फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य बबलू बिंद, राहुल राय, डॉ. अभिषेक सिंह, हिमांशु त्रिपाठी, वैभव श्रीवास्तव, अजय और सूरज बिंद ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा, “एक सशक्त और संवेदनशील समाज वहीं से शुरू होता है, जहाँ कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। यही सच्ची मानवता है और यही हेल्पिंगहैंड फाउंडेशन का उद्देश्य भी है।”
फाउंडेशन के अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव ने इस अभियान में सहयोग करने वाले समाजसेवी अतुल श्रीवास्तव और रजनीश के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा,  “वंचितों के लिए किए जा रहे हर प्रयास की सफलता में हमारे साथ खड़े साथियों का योगदान अमूल्य है। हेल्पिंगहैंड फाउंडेशन सदैव उनका आभारी रहेगा। हमारी प्रतिबद्धता है कि हम हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाएं और समाज में सामाजिक समरसता की भावना को और मजबूत करें।”

इस सेवा कार्य के जरिए फाउंडेशन ने समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को न केवल निभाया, बल्कि मानवता के मूल संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाया।