हेल्पिंगहैन्ड फाउंडेशन ने झुग्गियों में बांटे त्रिपाल, जरूरतमंदों के चेहरों पर लाई मुस्कान
चांदपुर और रोहनिया की झुग्गियों में संस्था ने वितरित किए त्रिपाल, बरसात और ठंड से राहत पहुंचाने की मुहिम
Oct 15, 2025, 10:23 IST
वाराणसी। अनिश्चित मौसम और ठंड की दस्तक से पहले ज़रूरतमंदों की मदद के लिए हेल्पिंगहैन्ड फाउंडेशन ने सराहनीय पहल की है। संस्था ने चांदपुर और रोहनिया क्षेत्र की झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को त्रिपाल वितरित कर मानवता की मिसाल पेश की।
बरसात और ठंड के मौसम में आश्रय की कमी से जूझ रहे इन परिवारों के लिए यह सहायता किसी वरदान से कम नहीं रही। संस्था के सदस्य बबलू बिंद, राहुल राय, डॉ. अभिषेक सिंह, अनुज, अजय और कुलदीप ने स्वयं आगे बढ़कर घर-घर जाकर त्रिपाल बांटे। उन्होंने जरूरतमंदों से बातचीत कर उनकी परेशानियों और ज़रूरतों को भी जाना।
अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव के नेतृत्व में चल रही यह मुहिम समाज में करुणा, सेवा और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करती है। संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति मौसम की मार से बेघर या बेसहारा महसूस न करे।
स्थानीय लोगों ने हेल्पिंगहैन्ड फाउंडेशन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सामाजिक संस्थाएं आज भी मानवता की असली तस्वीर पेश कर रही हैं।
अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव ने कहा, “हमारा प्रयास है कि समाज के हर वंचित वर्ग तक सहायता पहुंचे और उनके जीवन में थोड़ी सहजता और आशा का प्रकाश फैले।”
संस्था का यह संवेदनशील प्रयास सामाजिक सहयोग की भावना को नई दिशा देता है और यह साबित करता है कि मिलजुलकर किया गया छोटा-सा प्रयास भी किसी के जीवन में बड़ी राहत बन सकता है।