हेल्पिंग हैन्ड फाउंडेशन ने बांटी राशन पोटलियां, जरूरतमंदों के बीच सेवा और सहयोग का दिया संदेश
वाराणसी के लखरांव क्षेत्र में गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन वितरित कर फाउंडेशन ने समाज में करुणा और साझेदारी का भाव जगाया।
Oct 30, 2025, 14:46 IST
वाराणसी। भक्ति और सेवा के भाव को समर्पित एक अनूठी पहल में हेल्पिंग हैन्ड फाउंडेशन, वाराणसी ने छठ पर्व के पावन अवसर पर लखरांव क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों के बीच निःशुल्क राशन पोटलियां वितरित कीं। इस सेवा कार्य में समाजसेवी श्री राम लखन बिंद का सहयोग रहा, जबकि फाउंडेशन के अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव और सक्रिय सदस्य बबलू बिंद ने समाज के प्रति अपने सेवा-संकल्प को एक बार फिर सार्थक रूप दिया।
फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि छठ पर्व सिर्फ भक्ति का नहीं, बल्कि सहयोग और साझा जिम्मेदारी का प्रतीक भी है। ऐसे में जरूरतमंद परिवारों की मदद करना सबसे बड़ी पूजा के समान है। राशन वितरण के दौरान दर्जनों परिवारों को अनाज, दाल, तेल और अन्य दैनिक जरूरत की वस्तुएं दी गईं।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि हेल्पिंग हैन्ड फाउंडेशन का उद्देश्य सिर्फ आर्थिक मदद तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में करुणा, साझेदारी और मानवीय संवेदना को मजबूत करना है। संस्था लगातार शहर और ग्रामीण इलाकों में गरीब, असहाय और कमजोर वर्गों की सहायता के लिए सक्रिय है।
फाउंडेशन अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव ने बताया, “हमारा प्रयास है कि कोई भी परिवार त्यौहारों की खुशियों से वंचित न रहे। यह सेवा अभियान आगे भी जारी रहेगा और हम भविष्य में और अधिक परिवारों तक मदद पहुंचाने का प्रयास करेंगे।”
इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्यों ने सभी समाजसेवियों और स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे भी अपने स्तर पर समाज में सहयोग और सेवा की भावना को आगे बढ़ाएं।