{"vars":{"id": "125128:4947"}}

रफ्तार की मार : कार की टक्कर से बाइक सवार हरदोई के व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल

चौबेपुर थाना क्षेत्र के स्वर्वेद महामंदिर के सामने गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर हुआ हादसा

 

रिश्तेदार के यहां चुमकुनी गांव में आये थे सुरेंद्र सिंह

वाराणसी, भदैनी मिरर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के स्वर्वेद महामंदिर के सामने गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। कार ने बाइक को टक्कर मारी थी। इस दुर्घटना में कोडरा सरैया (हरदोई) निवासी बाइक सवार 50 वर्षीय सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई। जबकि, साथ जा रहे कैलाश प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए।

सुरेन्द्र सिंह की चौबेपुर के चुमकुनी के हड़ियाडीह निवासी कैलाश प्रसाद के घर रिश्तेदारी है। सुरेंद्र कैलाश के घर आए थे। रविवार शाम दोनों एक ही बाइक से वाराणसी की ओर जा रहे थे। जैसे ही स्वर्वेद महामंदिर के सामने पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
बताया जाता है कि दुर्घटना तब हुई जब मोटरसाइकिल सवार हाईवे के डिवाइडर में बने कट से रोड पार कर रहे थे। स्थानीय लोग घायलों को नरपतपुर चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने घायल सुरेंद्र सिंह (50) को मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र हरदोई जिले के गोकुल थाना क्षेत्र के कोंडरा सरैया गांव के निवासी थे। दूसरे घायल कैलाश (50), चौबेपुर थाना क्षेत्र के ही चुनकुनी गांव के निवासी हैं। उन्हें नरपतपुर चिकित्सालय से पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना में शामिल अज्ञात कार व उसके चालक की तलाश की जा रही है।