{"vars":{"id": "125128:4947"}}

सनबीम कॅालेज में आयोजित 'विविधा 24' का भव्य समापन: 50 कॉलेजों के 600 छात्रों ने बिखेरा अपनी प्रतिभा का जलवा

 

वाराणसी। सनबीम कॉलेज, वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय अंतर-कॉलेज युवा महोत्सव "विविधा'24" का भव्य समापन हो गया। इस महोत्सव में वाराणसी के 50 प्रतिष्ठित कॉलेजों और 600 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन शिक्षा, कला, संस्कृति और रचनात्मकता का अद्भुत संगम साबित हुआ।

महोत्सव में गायन, वाद-विवाद, पेंटिंग, परिधान डिजाइन, वेब डिजाइन, नृत्य और नुक्कड़ नाटक जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया। बीएचयू, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, एसएमएस, अशोका इंस्टीट्यूट, और अन्य प्रमुख कॉलेजों के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1865742647794770201

इस आयोजन का सबसे प्रमुख आकर्षण "युवा आइकन 2024" का खिताब था, जो इस वर्ष सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर की छात्रा प्रियांशी सिंह को प्रदान किया गया। उनके नेतृत्व, रचनात्मकता और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें यह गौरव दिलाया।

समापन समारोह में सनबीम ग्रुप के चेयरमैन डॉ. दीपक माधोक, वाइस चेयरपर्सन भारती माधोक, और असिस्टेंट डायरेक्टर प्रतिमा गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डॉ. माधोक ने कहा, "विविधा'24 केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा पहचानने और समाज में अपनी जगह बनाने का एक मंच है।"

भारती माधोक ने कहा, "यह महोत्सव छात्रों की रचनात्मकता और छुपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देता है। ऐसे आयोजन उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।" वहीं, प्रतिमा गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों की सराहना करते हुए कहा, "विविधा'24 ने यह सिद्ध किया है कि युवा किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकते हैं।"