{"vars":{"id": "125128:4947"}}

किन्नर बनके महिलाओं के आभूषण लूट लेता था गिरोह, दो शातिर गिरफ्तार

बधाई देने और अक्षत देकर आशीर्वाद देने के बहाने घरों में करते थे घुसपैठ, मौका मिलते छिनैती कर भाग जाते रहे

 

कान के कुंडल, दो किलो चावल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

सिंधोरा क्षेत्र का रहनेवाला है गिरोह, मुस्कान किन्नर के अलावा छिनैती में शामिल हैं और भी कई लोग

वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़ागांव थाने की पुलिस ने किन्नर बनकर महिलाओं से लूटपाट करनेवाले गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनमें हैदर अली पुत्र यार मोहम्मद सिंधोरा थाना क्षेत्र के रामनगर नई बस्ती गांव का और दूसरा सिन्टू अमौत गांव का रहनेवाला है। गिरफ्तारी के दौरान इनका तीसरा साथी मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह किन्नर के वेष में ढोलक आदि लेकर लोगों के घर पहुंचते रहे। गाना-बजाने के दौरान महिलाओं को अपनी बातों में उलझा कर या डरा-धमका कर उनके गहने छीनकर भाग जाते रहे। यही नही यह दोनों मोटरसाइकिल की सवारी कर दूर-दराज के क्षेत्रों भी पहुंच जाते थे। पुलिस टीम ने इनके पास से दो कान के कुण्डल, 1 प्लास्टिक की बोरी, 2 किलो चावल, एक ढोलक और घटना में प्रयुक्त हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि पांच नवम्बर को महिला ने थाने आकर सूचना दी। बताया कि चार नवम्बर को वह घर पर अकेली थी। तभी मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्ति चावल मांगने के बहाने घर आए। पहले उसे बातों में उलझाया और फिर कान के कुण्डल छीनकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर इनकी तलाश में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन दोनों को गुरूवार को चिउरापुर गेट चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। हैदर अली और सिन्टू ने बताया कि मौके से भागे उनके तीसरे साथी का नाम रिंकू है और वह अमौत गांव का निवासी है। इसके अलावा हमारे गिरोह में रोशन, आलमगीर, कन्हैया और एक और किन्नर मुस्कान शामिल है। हमारा संगठित गिरोह है और हमलोग किन्नर वेष में लोगों के घरों पर जाकर मौके की तलाश में रहते हैं। जैसे ही मौका मिला लूटकर भाग जाते हैं।

हमारे आसपास मोटरसाइकिल लेकर एक साथी जरूर रहता है। हम लोग विभिन्न क्षेत्रों में किन्नर के वेश में टीम बनाकर निकलते हैं। लोगों के घर जाकर ढोलक बजाकर गाना गाते हैं और बधाई देने के बहाने चावल देकर लोगों को गुमराह करते हुए डराकर जेवरात छीनकर भाग जाते हैं। घटना में शामिल सदस्य लूटे गए गहनों को आपस में बांट लेते हैं। बताया कि चार नवम्बर को हैदर अली, सिन्टू व रिंकू मोटरसाइकिल से बाबतपुर गांव पहुंचे। गीत गाने व बधाई देने के बहाने महिला के कान के कुण्डल छीनकर भाग गए थे। इसके अलावा हमलोगों के साथ रिंकू उर्फ धर्मेन्द्र एवं मुस्कान किन्नर ने गांव जगापट्टी (रामेश्वर के पास) एक महिला का मंगलसूत्र छीन लिया था। इसके अलावा इसी गिरोह ने कपसेठी थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव की गोंड बस्ती में महिला का मंगलसूत्र छीन लिया था। पुलिस ने बताया कि गिरोह के लोग वर्ष 2011 से लूट, छिनैती की घटनाएं कर रहे हैं। इनके खिलाफ अबतक छह मुकदमे दर्ज हैं।