{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: वरुणा जोन में चार दरोगाओं का तबादला, दो चौकी प्रभारी हटाए गए

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। वरुणा जोन के चार दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया गया है. डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा ने दो दरोगाओं से चौकी का प्रभार छीनकर नए दरोगाओं को दिया है.

चौकी प्रभारी लालपुर- पांडेयपुर रहे अंकुर कुशवाहा को थाना शिवपुर से अटैच कर दिया गया है. थाना सारनाथ से अटैच रहे दरोगा श्रीराम उपाध्याय को चौकी प्रभारी लालपुर- पांडेयपुर बनाया गया है.

रोहनिया के चौकी प्रभारी मोहनसराय रहे जितेंद्र कुमार से भी चौकी का प्रभार छीन लिया गया है, उनकी जगह पर थाना मंडुवाडीह पर तैनात रहे दरोगा मोहम्मद सूफियान खान को तैनाती दी गई है. सूत्रों की माने तो जिन चौकी प्रभारी को हटाया गया है, उनकी शिकायत डीसीपी तक पहुंची थी