पूर्व राज्यमंत्री ने सेवापुरी व रोहनिया विधानसभा के प्रभारियों को वितरित की एसआईआर मतदाता सूची
छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़वाएं कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील
वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल राजभर की अध्यक्षता में सेवापुरी और रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रभारियों को एसआईआर मतदाता सूची वितरण कार्यक्रम एवं अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने सेवापुरी और रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के बीएलए व सेक्टर प्रभारियों को एसआईआर का मतदाता सूची वितरण की।
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि जिस बूथ पर 18 साल के उम्र के लोगों का मतदाता सूची और एसआईआर मतदाता सूची में नाम छूट गया है वह भी अपना नाम दर्ज करा ले। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आगामी 2027 चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जप्त कराते हुए सपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में पूर्व राज्य मंत्री ने रोहनिया और सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियो को नववर्ष की हार्दिक बधाई दी। संचालन राजेश यादव ने और धन्यवाद ज्ञापन विधानसभा अध्यक्ष सेवापुरी पखंडी राम बिन्द और रोहनिया विधानसभा अध्यक्ष गोपाल यादव ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व मंत्री डॉक्टर बहादुर यादव, पूर्व प्रमुख रामबालक पटेल, प्रदेश सचिव मनीष सिंह, सदस्य राज्य कार्यकारिणी डॉ. उमाशंकर यादव, शिव कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष महिला सभा शशि यादव, गोपाल यादव प्रधान, राम प्रकाश मास्टर, राम सिंह यादव, प्रकाश यादव, मुकेश पटेल, प्रगट नारायण सिंह, हीरालाल विश्वकर्मा, सुजीत यादव, सुभाष सिंह, रामधनी यादव, अश्वनी यादव, ओंकारनाथ विश्वकर्मा, हरिशंकर बिन्द, अनिल यादव, अमरनाथ यादव, अमलेश पटेल, मुबारक अली, प्रमोद यादव, पन्नालाल पटेल आदि रहे।