कोहरे ने खोल दी पोल: गाड़ी लड़ी तो गो-तस्करी का हुआ भंडाफोड़, लाइन हाजिर हुए थाना प्रभारी
दो गाड़ियों की भिड़ंत के बाद तीन गोवंशों की हुई मौत
Updated: Dec 23, 2025, 23:51 IST
दरोगा को पुलिस कमिश्नर ने दिया चौबेपुर थाने का चार्ज
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के लाख हिदायत के बाद भी थाना प्रभारी अपनी आदतों में बदलाव करते नहीं दिख रहे है। पुलिस कमिश्नर ने चौबेपुर इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई कर लाइन हाजिर कर दिया है। एक दरोगा को थाने का चार्ज दे दिया है।
जानकारी के अनुसार, कोहरे के कारण चौबेपुर थाना क्षेत्र में दो गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें 3 गोवंशों की मौत हो गई। गोवंशों की मौत के बाद लगातार गो-तस्करी को लेकर सरकार की मंशा को लेकर पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे। जिसके बाद इस रूट पर गो-तस्करी की आशंका को बढ़ा दिया। गो-तस्करी पर प्रभावी रोकथाम न होने से नाराज पुलिस कमिश्नर की भृकुटी टेढ़ी हुई और उन्होंने तत्काल प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया।
पुलिस कमिश्नर ने बिना देरी के ही उनकी जगह पुलिस लाइन से दरोगा इन्द्रेश कुमार को थानाध्यक्ष चौबेपुर के रुप में चार्ज दे दिया। सीपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी दशा गो-तस्करी सहित संगठित अपराध के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई न करने वाले थानेदार पैदल होंगे।