{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बाढ़ की आफत: Varanasi में 12 तक के स्कूल बंद, DM ने दिया आदेश

दो दिनों तक बंद रहेंगे सभी बोर्ड

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद में गंगा के बढ़ते जलस्तर से बने बाढ़ की स्थिति ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही वर्षा ने लोगों को चिंतित भी कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने अगले दो दिनों तक सभी बोर्ड के स्कूल को बंद करने का निर्देश दिया है।

डीआईओएस ने अपने निर्देश में कहा कि जनपद वाराणसी में वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय सत्येंद्र कुमार के दिए निर्देश के अनुपालन में जनपद वाराणसी के प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक संचालित समस्त बोर्ड बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड एवं संस्कृत बोर्ड के सभी विद्यालय पांच और छह अगस्त को बंद रहेंगे।बाढ़ की आफत: Varanasi में 12 तक के स्कूल बंद, DM ने दिया आदेश