सावन का पहला सोमवार : काशी विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ रहा शिवभक्तों का सैलाब, श्रद्धालुओं पर की गई पुष्पवर्षा
वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन के प्रथम सोमवार के दिन श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। भोर में काशीपुराधिपति की मंगला आरती की गई। इस दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। आरती के बाद धाम के बाहर मैदागिन एवं गोदौलिया की तरफ पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं पर मंदिर प्रबंधन की ओर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
पुष्प वर्षा में पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट, वाराणसी मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी वाराणसी सत्येन्द्र कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, विशेष कार्याधिकारी पवन प्रकाश पाठक, नायब तहसीलदार मिनी एल शेखर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की विशेष व्यवस्थाएं
सावन मास में देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए काशी पहुंचते हैं। इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा धाम परिसर और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। इनमें विशेष रूप से शामिल हैं:
- पेयजल काउंटर्स
- चिकित्सा हेल्प डेस्क
- खोया-पाया केंद्र
- सुरक्षा और दिशा-निर्देश व्यवस्था
।