{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी के रेस्टोरेंट में लगी आग, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

रेस्टोरेंट और दो बाइक जलकर हुई राख
 

वाराणसी, भदैनी मिरर। पहड़िया स्थित एक रेस्टोरेंट में मंगलवार सुबह आग लग गई. घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया. आग की चपेट में आने से रेस्टोरेंट और कुछ बाइक जल गई.

जानकारी के अनुसार रमरेपुर (पहड़िया) निवासी दिलीप गुप्ता की रेस्टोरेंट है. प्रोपराइटर ने बताया कि रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी पहड़िया अमृत राज ने तुरंत फायर टीम को सूचना दिया. मौके पर पहुंची फायर टीम और चौकी प्रभारी पहड़िया ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान जनहानि नहीं हुई. आग की चपेट में आकर रेस्टोरेंट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान दो बाइक व टेबल जल गया है.