एकता, अखंडता और कर्तव्य-निष्ठा के संदेश संग एपेक्स कॉलेज में GNM 15वें बैच की भावभीनी विदाई
राष्ट्रीय एकता दिवस पर एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग में छात्रों ने सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरित होकर दी सीनियर्स को विदाई
Oct 31, 2025, 23:56 IST
वाराणसी। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग में जीएनएम 15वें बैच एवं एएनएम 10वें बैच के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का आयोजन एकता, अखंडता और कर्तव्य-निष्ठा के संदेश के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सहायक प्रवक्ता राकेश सिंह द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों और व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने के आह्वान के साथ हुई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि वसंत कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव, निदेशिका डॉ. अंकिता पटेल, उप-प्रधानाचार्य आर. गीता बाबू एवं कॉलेज फैकल्टी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया।
सीनियर्स को दी गई भावभीनी विदाई
मुख्य अतिथि और गणमान्य अतिथियों ने अपने संबोधन में फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को अनुशासन, एकता, अखंडता और कर्तव्य-निष्ठा के साथ सेवा कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने नर्सिंग के क्षेत्र में सेवा-भाव, समर्पण और मानवता के प्रति उत्तरदायित्व निभाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने सीनियर्स को हर्षोल्लास के साथ विदाई दी। माहौल भावनात्मक होने के साथ-साथ उत्साह और ऊर्जा से भरा रहा।
चेयरमैन ने दी बधाई
कॉलेज के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह ने फैकल्टी को 100% परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए बधाई दी और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग पेशा सेवा, समर्पण और मानवता का प्रतीक है, जिसे छात्र अपने जीवन में आगे बढ़ाते रहें।