{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: करेंट लगने से पोल पर चढ़ा बिजलीकर्मी झुलसा, जांच के लिए कमेटी गठित

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका के लाल पैथोलॉजी के समीप विद्युत स्पर्शघात से अनिल कुमार आजाद नामक श्रमिक झुलस गया. घटना के बाद आनन-फानन में उसे सुंदरपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. परिजनों ने आरोप लगाया कि मौके पर कोई भी अफसर नहीं आए, पैसे में आभाव में इलाज भी नहीं हो रहा है.

विद्युत मजदूर संगठन ने घटना के बाद रोष व्यक्त करते हुए जब एकजुट हुए तो अफसरों ने पैसे का इंतजाम कटवाकर इलाज शुरु करवाया. वही, सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर, घटना के बाद जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है.

दोषियों पर होगी कार्रवाई

https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1885707669136163090

कुली के करेंट लगने की घटना पर अधिशासी अभियंता विद्युत नगरी वितरण खंड, चेतमणि (वाराणसी) ने बताया कि घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि उपखंड अधिकारी ने सभी कुली लोगों को स्पष्ट मना किया गया था कि वह बिजली के खंभे पर नहीं चढ़ेंगे, लेकिन अगर यह बार-बार चढ़ रहे हैं तो यह जांच का विषय है. जांच में स्पष्ट हो जाएगा. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

किसके दबाव में पोल पर चढ़े आजाद

विद्युत मजदूर संगठन वाराणसी ने बयान जारी करते हुए कहा कि अनिल कुमार आजाद जो कुली के पद पर कार्यरत है, वह विद्युत खंभे पर चढ़ने के लिए अधीकृत नहीं हैं. बाबजूद इसके किस कारण या दबाव में वो पोल पर चढ़े. जबकि पूर्व में भी उक्त कर्मचारी के साथ दुर्घटना हो चुकी है यह एक गम्भीर जांच का विषय है. विद्युत मजदूर संगठन एवम विद्युत संविदा मजदूर संगठन वाराणसी के ओर से संजय कुमार सिंह, संदीप कुमार, वेद प्रकाश राय, अरविन्द कुमार यादव, धनंजय सिंह, राजू अम्बेडकर, और अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.