मंडलायुक्त ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और राहत शिविरों का निरीक्षण, तत्काल राहत सामग्री मुहैया कराने के सख्त निर्देश
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने मंगलवार को जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों और राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नमो घाट, सुजाबाद, डोमरी और पड़ाव क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें दी जा रही राहत सामग्री और सुविधाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों को तात्कालिक राहत सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने राहत शिविरों को पूरी क्षमता से संचालित करने और वहां रह रहे लोगों से संवाद स्थापित करने के निर्देश भी दिए, ताकि उनकी जरूरतों को बेहतर तरीके से समझा और पूरा किया जा सके।
राजलिंगम ने डोमरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में चल रहे राहत शिविर का भी जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान और हेल्प डेस्क की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
इसके अलावा नगर निगम को निर्देशित किया गया कि राहत शिविरों और बाढ़ग्रस्त इलाकों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही जलजमाव वाले क्षेत्रों में एंटी-लार्वा, चूना छिड़काव और फॉगिंग अभियान को नियमित रूप से चलाने के लिए भी कहा गया।
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार समेत राहत कार्यों में लगे अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि राहत और बचाव कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए और हर प्रभावित परिवार तक जरूरी सहायता समय पर पहुंचाई जाए।