{"vars":{"id": "125128:4947"}}

जिला जज और जिलाधिकारी का वाराणसी कारागारों का औचक निरीक्षण, कैदियों से सुनी समस्याएं और दिए सख्त निर्देश

कारागार अधीक्षकों को सख्त निर्देश: लापरवाही पर होगी ठोस कार्रवाई, कैदियों से की सीधी बातचीत, भोजन व इलाज की गुणवत्ता की जांच
 

 

जिला जज जयप्रकाश तिवारी और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने लिया जेल का जायजा

केंद्रीय कारागार में रामलीला मंचन में भी हुए शामिल

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिला जज जयप्रकाश तिवारी और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को वाराणसी के केंद्रीय और जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने जेल की व्यवस्था का गहनता से अवलोकन किया और कारागार अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जेल मैनुअल के अनुसार ही सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारी जिला कारागार के बैरकों में पहुंचे और कैदियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। कैदियों द्वारा बताई गई कई समस्याओं का तत्काल समाधान करने का निर्देश भी अधीक्षकों को दिया गया। जेल अस्पताल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने दवाओं की उपलब्धता और मरीजों को मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। किचन में जाकर कैदियों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की।

अधिकारियों ने महिला और अल्पवयस्क बैरक का भी निरीक्षण किया और बंदियों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। साथ ही बाल प्रशिक्षण कक्ष और पुस्तकालय का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन उच्च सुरक्षा कक्ष और पाकशाला के कार्यों की प्रगति भी परखी।

केंद्रीय कारागार में जिला जज और जिलाधिकारी ने बैरक, पाकशाला और अस्पताल का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधीक्षकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर की लापरवाही पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।

जिला जज ने अधीक्षकों से कहा कि वे बंदियों से नियमित संवाद स्थापित करें और उनकी समस्याओं का विधिक सहायता के माध्यम से समाधान सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारी केंद्रीय कारागार में आयोजित रामलीला मंचन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जिलाधिकारी ने बंदियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बंदियों के मानसिक और सामाजिक उत्थान में सहायक होते हैं।
इस मौके पर एडीजे आलोक कुमार अग्निहोत्री, सीजेएम मनीष कुमार, डीसीपी क्राइम सरवनन टी, वरिष्ठ कारागार अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्र, जिला कारागार अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।