{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक 

व्यवस्थित रहने और खाने में श्रद्धालुओं को मदद करने के लिए काशी की जनता को बधाई दी
 
महाकुंभ-2025 को लेकर वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि महादेव की कृपा सब सब कुछ सकुशल संपन्न हो गया है. 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई है.

वाराणसी,भदैनी मिरर।  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान लंका स्थित एक चाइल्ड नर्सिंग होम का उद्घाटन किया. उसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत में बताया कि महादेव की कृपा सब सब कुछ सकुशल संपन्न हो गया है. 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई है. सभी ने प्रदेश के कल्याण के लिए कामना की है, इसके लिए सबका हृदय से धन्यवाद करता हूँ. 
डिप्टी सीएम श्री पाठक ने कहा कि महाकुंभ के दौरान अधिकतर श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे और श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. काशी की जनता धन्यवाद की पात्र है जो जिला प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर व्यवस्थित तरीके से उनके रहने, खाने और दर्शन-पूजन में सहयोग दिया. 

डिप्टी सीएम ने कहा कि काशी में जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाएं पीएम मोदी और सीएम योगी जी के नेतृत्व में चल रही है.