BCI को-चेयरमैन श्रीनाथ त्रिपाठी को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, वाराणसी कचहरी में मनाया गया जश्न
वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव और विवेक शंकर तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मिठाई बांटकर दी बधाई, हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर को बताया न्याय की जीत
वाराणसी, भदैनी मिरर। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के को-चेयरमैन श्रीनाथ त्रिपाठी को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने उनके निष्कासन के निर्णय पर स्टे (Stay) लगा दिया है, जिससे अधिवक्ता समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस खबर के वाराणसी पहुंचते ही दीवानी कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव और सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मिठाई बांटी और श्रीनाथ त्रिपाठी को बधाई दी।
अनुज यादव ने इस निर्णय को अधिवक्ता हितों की दिशा में एक ऐतिहासिक जीत बताया। उन्होंने कहा,
"श्रीनाथ त्रिपाठी सदैव अधिवक्ताओं के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे हैं। उन्हें मनमाने ढंग से निष्कासित किया गया था, जो अन्यायपूर्ण था। दिल्ली हाईकोर्ट का स्टे आदेश न केवल न्याय की जीत है, बल्कि अधिवक्ता एकता की भी मिसाल है।"
विवेक शंकर तिवारी ने कहा कि यह निर्णय दिखाता है कि न्यायपालिका अब भी निष्पक्षता और कानून के पक्ष में खड़ी है। उन्होंने कहा,
"यह अधिवक्ता समाज की एक बड़ी जीत है, जो अन्याय के खिलाफ एकजुट खड़ा रहा।"
इस मौके पर कचहरी परिसर में मौजूद अन्य वरिष्ठ और युवा अधिवक्ताओं में विशाल सिंह, डीएन यादव, विनीत सिंह, नरेश यादव, यशपाल यादव, अनुराग द्विवेदी, नितेश सिंह, प्रतीश राय सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया और इस उपलब्धि पर खुशी जताई।
यह फैसला अधिवक्ता समाज के उन सभी सदस्यों के लिए प्रेरणादायक है जो कानून और न्याय की रक्षा के लिए समर्पित हैं।