{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: दालमंडी से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम लौटी, सड़क का होना है चौड़ीकरण, जानें वजह

पीडब्ल्यूडी की टीम मौके से लौटी, 17 अक्टूबर तक दी गई नोटिस — मुख्यमंत्री के निर्देश पर 60 फीट चौड़ी सड़क बनेगी, 191 करोड़ का मुआवजा तय

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। दालमंडी क्षेत्र में रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हो सकी। पीडब्ल्यूडी की टीम सुबह मौके पर पहुंची, लेकिन पर्याप्त पुलिस बल की अनुपलब्धता के कारण कार्रवाई बिना शुरू किए ही लौट गई। दो दिन पहले, यानी 10 अक्टूबर को टीम ने इलाके में नोटिस चिपकाई थी, जिसमें साफ लिखा गया था कि 17 अक्टूबर को अतिक्रमण हटाया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी के जेई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि टीम उच्च अधिकारियों के आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन थाना स्तर से पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध न होने के कारण कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पीडब्ल्यूडी, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम दालमंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर सकती है।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बढ़ी रफ्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में काशी दौरे के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए थे कि बरसात के बाद दालमंडी सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू किया जाए।
निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी ने दोबारा माप-नाप का कार्य शुरू कर दिया है। योजना के अनुसार करीब 650 मीटर लंबी सड़क को 60 फीट चौड़ा किया जाएगा।
सड़क की 30 फीट चौड़ाई मुख्य मार्ग की होगी, जबकि दोनों ओर 15-15 फीट की पटरी बनाई जाएगी।
आदर्श सड़क का स्वरूप और मुआवजा प्रक्रिया
विभागीय अधिकारियों के अनुसार सड़क को “आदर्श सड़क” के रूप में विकसित किया जाएगा।
इसके तहत बिजली, पानी और नालियों की सभी लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा, ताकि भविष्य में खुदाई या बाधा की स्थिति न बने।
साथ ही, सड़क चौड़ी होने के बाद दालमंडी मार्केट में लोगों को बेहतर आवागमन और व्यापारिक सुविधा मिलेगी।
सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले 186 भवनों और दुकानों को चिह्नित कर लिया गया है। इन सभी के लिए 191 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में स्वीकृत किए गए हैं।
बजट और प्रशासनिक तैयारी पूरी
सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए शासन स्तर से जीओ (Government Order) जारी हो चुका है।
पूरे प्रोजेक्ट पर 215 करोड़ 88 लाख 44 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। विभाग के मुताबिक बरसात के बाद चौड़ीकरण कार्य को तेजी से शुरू करने की तैयारी है।
बता दें, दालमंडी वाराणसी का सबसे घनी आबादी वाला और प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र है। यहां सड़क संकरी होने और अतिक्रमण के कारण लंबे समय से जाम की समस्या बनी रहती है।
सड़क चौड़ीकरण से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी बल्कि स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों को भी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।