{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Dal Mandi widening : दालमंडी चौड़ीकरण पर चला प्रशासन का हथौड़ा, मुआवजा लेने वालों की दुकानों पर कार्रवाई, सुरक्षा में ड्रोन से निगरानी
 

नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई , राकेश स्टूडियो और चौक थाने का बैरक हुआ ध्वस्त, चार थानों की फोर्स और आरएएफ-पीएसी रही तैनात
 

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर के पुराने और भीड़भाड़ वाले बाजार दालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट पर बुधवार को प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी जताया, लेकिन प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई जारी रखी।

नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम सुबह से ही दालमंडी इलाके में हथौड़ा और ड्रिल मशीन लेकर पहुंची। टीम ने उन दुकानों को खाली कराया, जिनके मालिकों ने पहले से मुआवजा स्वीकार कर दस्तावेज जमा किए थे।

राकेश स्टूडियो और चौक थाने का बैरक ध्वस्त

कार्रवाई के दौरान राकेश स्टूडियो के साथ-साथ चौक थाने के बैरक का हिस्सा भी तोड़ा गया। प्रशासन ने बताया कि मुआवजा प्राप्त भवन स्वामियों की संपत्तियों को पहले चरण में ध्वस्त किया जा रहा है।

पूरे क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से चार थानों की फोर्स, आरएएफ और पीएसी की तैनाती रही। ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही थी ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके। चौक से दालमंडी की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी गई, जबकि नारियली बाजार की तरफ से आने वाला रास्ता भी बंद किया गया था।

बिजली कटी, शटर गिरे

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई के दौरान बिजली कनेक्शन काट दिए गए, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। इस बीच लगभग आधी दुकानों के शटर गिरा दिए गए ताकि तोड़फोड़ कार्य में बाधा न आए।

मुआवजा प्रक्रिया और पहली दुकान

सबसे पहले राकेश शरण और दीपक शरण की दुकान ध्वस्त की गई, जिन्हें ₹15 लाख मुआवजा मिला है। एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि दालमंडी में चिह्नित 187 भवनों के मुआवजे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मुआवजा सर्किल रेट ₹44,000 प्रति वर्ग मीटर के दोगुने पर दिया जा रहा है।

17.4 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, दालमंडी चौड़ीकरण योजना में कुल 17.4 मीटर चौड़ाई में काम होगा। इसमें दोनों तरफ 10 मीटर सड़क (5-5 मीटर प्रत्येक ओर), 6.4 मीटर फुटपाथ (3.2-3.2 मीटर) और 1 मीटर की केसी ड्रेन नाली (0.5-0.5 मीटर) बनाई जाएगी। फुटपाथ के नीचे सभी जनसुविधाओं को भूमिगत किया जाएगा ताकि सड़क निर्माण के बाद बार-बार खुदाई की जरूरत न पड़े।

कैंप कार्यालय होगा शिफ्ट

चौक थाने में चल रहे खुले कैंप कार्यालय को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए उपयुक्त जगह की तलाश जारी है।

चौड़ीकरण के बाद बदलेगा स्वरूप

प्रशासन का कहना है कि चौड़ीकरण पूरा होने के बाद दालमंडी का यह क्षेत्र अधिक सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बाजार के रूप में विकसित होगा। लंबे समय से जाम और भीड़ की समस्या झेल रहे इस इलाके को अब बेहतर यातायात व्यवस्था और आधुनिक बाजार का रूप देने की योजना है।