{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Photos: दाल मंडी रोड बनेगी वाराणसी की ‘लंदन स्ट्रीट’; 221 करोड़ की परियोजना का 3D वीडियो जारी

शहर को मिलेगी सबसे चौड़ी फुटपाथ वाली सड़क, चारों ओर 3.2 मीटर चौड़े फुटपाथ, CNC रेलिंग और 17.4 मीटर चौड़ी आधुनिक सड़क का होगा निर्माण।

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। शहर का दाल मंडी रोड अब लंदन स्ट्रीट और न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर जैसी आधुनिक संरचनाओं की तर्ज पर विकसित होगा। पीडब्ल्यूडी ने सोमवार को सड़क चौड़ीकरण परियोजना का एनिमेटेड 3D वीडियो जारी किया, जिसे देखकर लोग नए वाराणसी का अनुभव कर रहे हैं। गोदौलिया–दशाश्वमेघ मार्ग के बाद यह दूसरा ऐसा मॉडल रोड होगा जो आधुनिक, आकर्षक और हाईटेक डिजाइन के साथ तैयार किया जा रहा है।


221 करोड़ की मेगा परियोजना

दाल मंडी रोड चौड़ीकरण पर कुल 221 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें-

  • 196 करोड़ रुपये भवनों के मुआवजे पर
  • 22 करोड़ रुपये सिविल वर्क (निर्माण कार्य) पर
  • शेष अन्य तकनीकी व विकास कार्यों पर खर्च होंगे।

इस परियोजना को 31 मार्च 2025 को शासन से मंजूरी मिली थी और इसके बाद 2 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त भी जारी कर दी गई।

सड़क की नई डिजाइन: 17.4 मीटर चौड़ाई और चौड़ा फुटपाथ

  • 650 मीटर लंबी दाल मंडी रोड को अब 17.4 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा।
  • दोनों ओर 3.2 मीटर चौड़ा फुटपाथ होगा, जो अब तक जिले का सबसे चौड़ा फुटपाथ होगा।
  • फुटपाथ पर आरामदायक, हाई-क्वालिटी टाइल्स लगाई जाएंगी।
  • साथ ही यह सड़क आगे चलकर विश्वनाथ धाम कॉरिडोर से भी कनेक्ट होगी, जिसके लिए 860 मीटर की अतिरिक्त दूरी पर सड़क की चौड़ाई 10 मीटर तक रहेगी।

CNC मेटल रेलिंग का होगा पहला इस्तेमाल

सबसे खास बात यह है कि इस सड़क पर पहली बार CNC मेटल रेलिंग लगाई जाएगी। यह आमतौर पर बड़े भवनों और हाई-एंड प्रोजेक्ट्स में उपयोग होती है। इससे सड़क का लुक और सुरक्षा दोनों बेहतर होंगे।

184 भवन आए चौड़ीकरण की जद में

सड़क चौड़ीकरण के लिए कुल 184 भवनों का चयन किया गया है।

  • इनमें से 13 भवनों का अधिग्रहण पूरा हो चुका है।
  • 3 भवनों को ध्वस्त भी किया जा चुका है।
  • शासन के निर्देश पर चौक थाने में रजिस्ट्री के लिए डेडीकेटेड कैंप खोला गया है।

अब तक 45 से ज्यादा भवन स्वामियों ने स्वामित्व से जुड़े अभिलेख जमा कर दिए हैं जिनका परीक्षण राजस्व विभाग व नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।
इस बड़े प्रोजेक्ट की पूरी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) को सौंपी गई है। निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा।