{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बड़े अरमान से किया कोर्ट मैरेज, दस दिन बाद पता चला कि पत्नी है ट्रांसजेंडर, मुक्ति के लिए पुलिस से लगाई गुहार

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र का मामला, पहले 50 हजार वसूले और अब मांग रहे दो लाख रूपये

 

दस दिनों तक बीमारी तो कभी पेट दर्द का बनाती रही बहाना, पोल खुली तो पतिदेव के उड़ गये होश

शादी तोड़ने की बात पर मिली धमकी, कहा गया-चुप रहो और देते रहो रूपये

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्यार अंधा होता है और इस अंधेपन का शिकार वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के युवक और उसके परिवारवाले हो गये। मोहल्ले की कथित लड़की से दिल लगाने के बाद युवक ने कोर्ट मैरेज किया। शादी की खुशियां तब काफूर हो गईं जब पता चला कि बहू ट्रांसजेंडर है। विरोध करने पर ट्रांसजेंडर और उसके लोगों ने धमकियां दी। मुकदमे में फसाने की धमकी देकर 50 हजार रूपये वसूले। अब दो लाख की और मांग की जा रही है। यह भी कहा गया कि मुकदमें और जेल जाने से बचना है तो समय-समय पर रूपये देते रहो। इश्क के बुखार में पल्ले पड़े इस ट्रांसजेंडर की धमकियों से छुटकारा और उससे पिंड छुड़ाने के चक्कर में भुक्तभोगी ने भेलूपुर पुलिस और पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई है।

ट्रांसजेंडर से पीड़ित युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है। बताया कि नौ अगस्त 2024 में उसने शादी की और अदालत में पंजीकरण कराया। नई-नवेली दुल्हन के साथ नई जिंदगी की शुरूआत के अरमान जगे हुए थे। लेकिन सुहागरात के दिन से वह सम्बंध बनाने की वजाय दुरियां बनाती रही। कभी बीमारी, कभी पेट दर्द तो कभी कुछ और बहाना बनाकर 10 दिन तक पत्नी टरकाती रही। उससे संबंध नहीं बना रही थी। आखिरकार एक दिन उसने जोर जबर्दस्ती की तो राज खुल गया। पता चला कि वह ट्रांसजेंडर है। इसके बाद तो युवक के सारे सपने बिखर गये। मानों तो उसके उपर विपत्ति का पहाड़ की टूट पड़ा। जाहिर है कि ऐसे मे शादी का रिश्ता तोड़ने के अलावा कोई विकल्प नही था। युवक ने शादी तोड़ने की धमकी दी तो उसने अपने लोगों के साथ मिलकर मुझसे 50 हजार नकद भी लिए।

इसके बाद उससे दो लाख रूपये की मांग की गई। जब उसे पता चला कि वह शादी नही शादी के घनचक्कर में फंस गया है तो उसने पहले भेलूपुर पुलिस से शिकायत की। उसे लगा कि उसका मामला गंभीर होता जा रहा है तो उसने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाईं। बताया कि आठ अगस्त 2024 को लड़की से शादी के बाद 17 अगस्त को उप-निबंधक कार्यालय में पंजीकरण भी हुआ था। लेकिन पत्नी 10 दिनों तक संबंध बनाने से कतराती रही। कोई न कोई बहाना बना देती थी। आखिरकार एक दिन मुझे पता चल गया कि वह ट्रांसजेंडर है। जब मैंने शादी तोड़ने की बात कही तो वह धमकी देने लगी। इसके बाद वह अपने घर गई और कुछ लोगों को लेकर चली आई। मुझे धमकी देते हुए पैसे की डिमांड करने लगी। कहा कि इसी तरह पैसे देते रहना, नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा दूंगी। पीड़ित ने बताया कि अब मैं पैसे देने में असमर्थ हूं। उसके लोगों ने 16 दिसंबर को गली में मुझे रोक कर धमकी दी थी। बड़े अरमान से मैने शादी कर ली लेकिन अब वह मेरे जान की आफत बन गई है। मेरे जान के लाले पड़ गये हैं, कृपया मुझे इस ट्रांसजेंडर और उसके लोगों से मुक्ति दिलाएं।