{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बिना मानचित्र स्वीकृत हो रहा था निर्माण, VDA ने स्थल सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा

नगवाँ और मारूति नगर कॉलोनी में अवैध निर्माण पर सख्त कार्यवाही
 

 

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने जोन-04 में अवैध निर्माण के खिलाफ कठोर कार्रवाई की। वार्ड-नगवाँ, बजरंग नगर क्षेत्र में वरूण पाठक और पी.एस. वर्मा द्वारा रैनबो हास्पिटल के नाम पर लगभग 6000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में B+G+4 तलों का अनधिकृत निर्माण किया गया था।

स्थल पर किसी प्रकार की मानचित्र स्वीकृति नहीं होने के कारण प्राधिकरण ने नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-27(i) के तहत नोटिस जारी किया। सोमवार को स्थल को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया। 


साथ ही मारूति नगर कॉलोनी, साई बाबा मंदिर के पास, एच.एफ.एल. क्षेत्र में जग तरना देवी द्वारा 150 वर्ग फीट में भूतल का निर्माण किया जा रहा था। पहले जारी नोटिस के बावजूद निर्माणकर्ता ने रात्रि में निर्माण जारी रखा। प्राधिकरण ने को स्थल को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा।


आम जनता से अपील

उपाध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मौके पर जोनल अधिकारी संजय कुमार, अवर अभियंता आदर्श कुमार निराला और प्रवर्तन दल सहित सभी सुपरवाइजर उपस्थित रहे।