{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी जिला चिकित्सालय के CMS का तबादला, 5 डॉक्टरों का भी ट्रांसफर

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। पंडित दीन दयाल जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. दिग्विजय सिंह का स्थानांतरण कर उन्हें लखनऊ स्थित स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी जगह पर अंबेडकरनगर के जिला अस्पताल में सीएमएस के पद पर कार्यरत डॉ. बृजेश कुमार को वाराणसी जिला चिकित्सालय का नया सीएमएस बनाया गया है।

प्रदर्शन के बाद हुआ तबादला

डॉ. दिग्विजय सिंह के खिलाफ अस्पताल के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उनके व्यवहार को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए सीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र कार्यालय में ज्ञापन देकर उनके ट्रांसफर की मांग की गई थी।
अंततः प्रशासनिक और जनहित के आधार पर सरकार ने डॉ. दिग्विजय सिंह का तबादला कर दिया।

5 अन्य चिकित्सकों का भी स्थानांतरण

डॉ. दिग्विजय सिंह के अलावा जिला चिकित्सालय में तैनात 5 अन्य चिकित्सकों का भी तबादला किया गया है:

  • डॉ. पवन कुमार: अब महराजगंज जिला चिकित्सालय में कार्यरत होंगे।
  • डॉ. कृष्ण जी पांडेय: जिला संयुक्त चिकित्सालय अंबेडकरनगर भेजे गए।
  • डॉ. कृष्ण कुमार बरनवाल: जिला चिकित्सालय बलरामपुर स्थानांतरित।
  • डॉ. शिवपूजन: जिला संयुक्त चिकित्सालय श्रावस्ती भेजे गए।
    -डॉ. रविंद्र नाथ: अब जिला चिकित्सालय बांदा में तैनात होंगे।

कर्मचारियों में खुशी का माहौल

डॉ. दिग्विजय सिंह के स्थानांतरण के बाद डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ में खुशी की लहर है। वे इसे अपने संघर्ष की जीत मानते हैं। लंबे समय से जारी धरना-प्रदर्शन के बाद यह निर्णय लिया गया है, जिससे अस्पताल के माहौल में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है।