सीएम योगी ने बनारस स्टेशन पर परखी पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां, कालभैरव और विश्वनाथ दरबार में किए दर्शन
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा और कार्यक्रम स्थलों का लिया जायजा, मणिकर्णिका घाट पर पर्यटन कार्यों का भी किया निरीक्षण
वाराणसी, भदैनी मिरर डेस्क | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बनारस (मंडुवाडीह) रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के आगमन रूट, मंच, ट्रेनों की रवानगी, सुरक्षा व्यवस्था और संबोधन स्थल की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद रेल प्रशासन, पुलिस और जिला अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कालभैरव और काशी विश्वनाथ में किए दर्शन-पूजन
निरीक्षण से पहले मुख्यमंत्री योगी ने काशी के कोतवाल भगवान कालभैरव का दर्शन किया और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
सतुआ बाबा आश्रम में पर्यटन कार्यों का निरीक्षण
विश्वनाथ मंदिर दर्शन के बाद मुख्यमंत्री मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। यमुनाचार्य महाराज को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सीएम योगी सीधे रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए।
स्टेशन निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में अल्प विश्राम
रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों से फीडबैक लिया और कुछ देर विश्राम किया। बाद में सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए और वहां से राजकीय विमान से दरभंगा एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान किया।
दो दिवसीय काशी प्रवास पर थे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम दो दिवसीय प्रवास पर काशी पहुंचे थे। उन्होंने देव दीपावली के भव्य आयोजन में शामिल होकर काशी के घाटों पर पहला दीप प्रज्वलित किया।
देव दीपावली के अवसर पर सीएम योगी का यह दौरा धार्मिक और प्रशासनिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।