{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी पहुंचे सीएम योगी बोले- काशी का नेतृत्व दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के हाथों में, संस्कृत बनेगी वैश्विक भाषा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अन्नपूर्णा आश्रम में 250 बालक-बालिकाओं को लैपटॉप और सिलाई मशीन वितरित किए, बोले— “महिलाओं के स्वावलंबन के लिए पीएम मोदी ने चलाए अनेक कार्यक्रम”

 
वाराणसी, (भदैनी मिरर)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन वाराणसी के शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। काशी अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा संचालित सिलाई-कढ़ाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के 14वें सत्रांत समारोह में उन्होंने लगभग 250 बालक-बालिकाओं को लैपटॉप, सिलाई मशीन और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “मां अन्नपूर्णा जी की धरा पर संचालित यह आश्रम 108 वर्षों से लोक कल्याण के कार्य कर रहा है। यहां संस्कृत, शिक्षा और सेवा का जो संगम है, वह काशी की परंपरा को जीवित रखे हुए है।”
उन्होंने अन्नपूर्णा आश्रम के महंत शंकर पुरी और पूरी टीम को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि मिशन शक्ति से जुड़ा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं के स्वावलंबन की दिशा में बड़ा कदम है।
सीएम योगी ने कहा कि “मां अन्नपूर्णा के प्रसाद स्वरूप ही हम अन्न को प्राप्त कर पाते हैं। हम सभी का सौभाग्य है कि काशी का नेतृत्व दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है।”
महिला सशक्तिकरण पर बोले सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलाईं — बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, और घरौनी योजना जैसी योजनाओं ने करोड़ों महिलाओं का जीवन बदला है।
उन्होंने बताया कि अब काशी में पाइपलाइन से एलपीजी गैस आपूर्ति भी शुरू हो गई है, जिससे महिलाओं को बड़ी राहत मिली है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “प्रधानमंत्री ने 3 करोड़ से अधिक लोगों को घरौनी देकर महिलाओं के सम्मान को बढ़ाया है। स्वास्थ्य, शिक्षा और स्किल मिशन के माध्यम से सरकार लगातार महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है।”
वस्त्र उद्योग बना रोजगार का बड़ा जरिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि “दुनिया में कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार वस्त्र सेक्टर में मिलता है। महिलाएं जितनी सिलाई करेंगी, उनकी आय में उतनी ही वृद्धि होगी।”
उन्होंने बताया कि लखनऊ में 1100 एकड़ में वस्त्र मित्र पार्क और अन्य जिलों में टेक्सटाइल पार्क बनाए जा रहे हैं, जो प्रदेश के युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार का बड़ा माध्यम बनेंगे।
संस्कृत ही जोड़ेगी विश्व की संस्कृतियोगी
संस्कृत भाषा के महत्व पर सीएम ने कहा कि आने वाले समय में संस्कृत ही एक-दूसरे की संस्कृति से जोड़ने वाली भाषा बनेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार संस्कृत के उत्थान के लिए स्कॉलरशिप, शोध और आवास व्यवस्था जैसे कार्य कर रही है।
सीएम ने कहा, “दुनिया का पहला विश्वविद्यालय तक्षशिला भारत की ही देन है, जिसके रचयिता पाणिनि थे। महर्षि वाल्मीकि ने पहला संस्कृत महाकाव्य रचा। संस्कृत दिव्य ज्ञान की भाषा है, जिसमें भाव और अध्यात्म दोनों समाहित हैं।”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने माता सरस्वती, महादेव और माता अन्नपूर्णा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेन्द्र सिंह, अन्नपूर्णा सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, डॉ. सुनील पटेल, त्रिभुवन राम, सुशील सिंह, और महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि सहित प्रशासनिक अधिकारी एस. राजलिंगम, मोहित अग्रवाल, वैभव कृष्ण, शिवहरी मीना, हिमांशु नागपाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।