सीएम योगी का दो दिवसीय काशी दौरा कल, मॉरीशस के प्रधानमंत्री की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण, काशी में करेंगे रात्रि विश्राम
Aug 28, 2025, 11:12 IST
10-11 सितंबर को काशी आएंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम
वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे। इस दौरान वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और साथ ही मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के आगमन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को काशी में ही रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन शनिवार को वापस रवाना होंगे।
मॉरीशस के पीएम का काशी दौरा
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम 10-11 सितंबर को काशी आएंगे। वे विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। कार्यक्रम के अनुसार वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और सारनाथ भी जाएंगे। हालांकि, उनका विस्तृत शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है लेकिन प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
प्रशासनिक तैयारियां तेज
मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत और प्रवास को लेकर जिला प्रशासन और मंडलीय अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मण्डलायुक्त एस. राजलिंगम एयरपोर्ट से लेकर ताज होटल तक का निरीक्षण कर चुके हैं। बताया गया है कि प्रधानमंत्री रामगुलाम ताज होटल में ही ठहरेंगे। इसी होटल में भारत और मॉरीशस के प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय वार्ता भी आयोजित होगी।
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक
सीएम योगी इस दौरे में प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे।