वाराणसी से CM Yogi का बड़ा ऐलान, 2,425 सेविकाओं और फार्मासिस्टों को मिला नियुक्ति पत्र
वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री ने बुधवार को सर्किट हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की 2,425 सेविकाओं और फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने नव-नियुक्त सेविकाओं और फार्मासिस्टों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण के सपनों को साकार करने वाला है।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए अनिल राजभर ने कहा कि वे “दगे कारतूस” साबित हो चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि वोट देने का अधिकार सिर्फ भारतीय नागरिक को है, किसी अन्य देश के नागरिक को नहीं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने भी मन बना लिया है कि वहां फिर से सरकार बनेगी।
सरकार के इस फैसले से प्रदेश में महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।