{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी में सीएम योगी का संबोधन: ‘नया भारत दुश्मन के घर घुसकर करता है खात्मा, 51 हजार करोड़ की परियोजनाओं से बदलेगी काशी की तस्वीर’

ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने देखी भारत की शक्ति: सीएम योगी

 

सीएम योगी ने कहा — नया भारत पहलगाम के अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का माद्दा रखता है

पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 51वीं बार पहुंचे काशी

वाराणसी को अब तक 51 हजार करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत, 34 हजार करोड़ का लोकार्पण हो चुका

इस दौरे में 2200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण, हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी

वाराणसी/भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ग्रामसभा-बनौली (कालिका धाम), सेवापुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित लोकार्पण/शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की शक्ति और सामर्थ्य का अनुभव किया है।
सीएम योगी ने कहा, "नया भारत पहलगाम के अपराधियों को मिट्टी में मिलाने और दुश्मन के घर में घुसकर खात्मा करने का माद्दा रखता है।"

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में चार दर्जन से अधिक देशों ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है। जुलाई माह में घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, नामीबिया और ब्राजील ने यह सम्मान देकर 140 करोड़ भारतीयों का गौरव बढ़ाया है।

51वीं बार संसदीय क्षेत्र पहुंचे पीएम मोदी

सीएम योगी ने कहा कि यह पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में 51वीं बार पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में काशी आध्यात्मिकता और आधुनिकता का संगम बनकर दुनिया का आकर्षण केंद्र बनी है।

51 हजार करोड़ की परियोजनाओं से बदलेगी काशी की तस्वीर

मुख्यमंत्री ने बताया कि वाराणसी के लिए अब तक 51 हजार करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत हुईं, जिनमें से 34 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण हो चुका है। वर्तमान में 16 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। इस बार प्रधानमंत्री 2200 करोड़ रुपये की योजनाओं का उपहार काशी को दे रहे हैं, जिनमें कनेक्टिविटी, जलापूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, और सांस्कृतिक पुनरोत्थान से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।

दिव्यांगजनों को मिल रहा हर क्षेत्र में अवसर

सीएम योगी ने दिव्यांगजनों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिव्यांग शब्द ने समाज में सम्मान का भाव जगाया है। सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम से दिव्यांगजनों के जीवन में उत्साह और आत्मनिर्भरता का संचार हो रहा है।

किसानों को मिली बड़ी सौगात

सीएम योगी ने कहा कि 11 वर्ष पहले किसान खेती से पलायन करने को मजबूर थे, लेकिन आज स्वायल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना, सिंचाई योजना और बेहतर बाजार उपलब्ध कराने से किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत देशभर के 10 करोड़ किसानों, यूपी के 2.30 करोड़ और काशी के 2.21 लाख किसानों को लाभ मिल रहा है।

इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।