{"vars":{"id": "125128:4947"}}

चाइनीज मांझा बना जानलेवा: जौनपुर में डॉक्टर की दर्दनाक मौत, वाराणसी में युवती गंभीर घायल
 

प्रतिबंध के बावजूद बाजारों में बिक रहा चाइनीज मांझा, जौनपुर में गई जान तो वाराणसी में बाल-बाल बची युवती

 

वाराणसी/जौनपुर, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा लगातार लोगों की जान के लिए खतरा बनता जा रहा है। बुधवार को जहां जौनपुर जिले में एक डॉक्टर की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के कारण दर्दनाक मौत हो गई, वहीं वाराणसी में एक स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, हालांकि उसकी जान बच गई।

वाराणसी: सीसीटीवी में कैद चाइनीज मांझे का आतंक

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गाकुंड इलाके में स्कूटी से जा रही युवती कृति गिरी चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई। हेलमेट पहनने के बावजूद मांझा उसके चेहरे पर लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और चेहरा लहूलुहान हो गया।
घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे सड़क पर चल रहे वाहन चालक चाइनीज मांझे की वजह से जान जोखिम में डाल रहे हैं।
घायल युवती को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी ने इलाज के बाद युवती को परिजनों के सुपुर्द किया। पीड़िता कृति गिरी अनिल गिरी की पुत्री कंदवा मंदिर क्षेत्र की निवासी बताई गई है।

जौनपुर: चाइनीज मांझे से डॉक्टर की गर्दन कटी, मौके पर मौत

दूसरी ओर जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया गांव के पास प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल के सामने एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के शेखजादा निवासी डॉ. समीर हाशमी, जो पेशे से हड्डी रोग विशेषज्ञ थे, बाइक से जिला अस्पताल से लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक सड़क पर फैले चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए। मांझा उनकी गर्दन में फंस गया और कुछ ही सेकेंड में गला कटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। पिता मुकीम हाशमी और भाई जावेद हाशमी अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बिक्री

इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे की बिक्री आखिर कैसे हो रही है। मकर संक्रांति के दौरान वाराणसी समेत कई जिलों में चाइनीज मांझा खुलेआम बिकता नजर आया, जिसका खामियाजा आम लोगों को अपनी जान और सेहत से चुकाना पड़ रहा है।
फिलहाल जौनपुर मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं वाराणसी में भी लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई न होना प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।