पूरी क्षमता से Chiku Cab ने वाराणसी में रखा कदम, 250 से ज्यादा शहरों में दे रहे है टैक्सी सेवा
मोबिलिटी स्टार्टअप 'चीकू कैब' ने वाराणसी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा कीं अपनी सेवाएं, टेक्नोलॉजी पहलें और भविष्य की विस्तार योजनाएं
वाराणसी। भारत की सबसे तेजी से बढ़ती टैक्सी सेवा Chiku Cab ने वाराणसी के पद्मिनी होटल में एक व्यापक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और जनता तथा मीडिया के सामने अपनी सेवाओं, विस्तार योजनाओं और भविष्य की रणनीतियों को प्रस्तुत किया।
कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर नेहा सिंह ने बताया कि चीकू कैब का उद्देश्य केवल शहरी नहीं, बल्कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी भारत को भी किफायती और सुलभ टैक्सी सेवा उपलब्ध कराना है। 2018 में स्थापित यह कंपनी आज 250+ शहरों, 1000+ रूट्स, और लाखों ग्राहकों तक पहुंच चुकी है। चीकू कैब ने अपना ट्रायल वाराणसी में पूरा कर लिया है, हम टैक्सी सेवा देने पूरी क्षमता, ग्राहकों की सुरक्षा के साथ उनका विश्वास जितने वाराणसी में भी उतर रहे है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख घोषणाओं में शामिल थीं:
- ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) आधारित फ्लीट का विस्तार
- टियर-2 और टियर-3 शहरों में नेटवर्क विस्तार
- ग्रामीण परिवहन की समस्याओं को हल करने के लिए पायलट प्रोग्राम
- ड्राइवर ट्रेनिंग और ग्राहक सेवा में सुधार
कंपनी के यूज़र-फ्रेंडली मोबाइल ऐप में अब रीयल-टाइम ट्रैकिंग, मल्टीपल पेमेंट विकल्प, 24x7 कस्टमर सपोर्ट और पारदर्शी किराया जैसे फीचर उपलब्ध हैं।
एचआर मैनेजर अनुपमा सिन्हा ने कहा, “हम तकनीक और मानवीय मूल्य दोनों को साथ लेकर चल रहे हैं।” वहीं जनरल मैनेजर अमित उपाध्याय ने बताया, “चाहे वह मेट्रो हो या गांव, हमारा मिशन है कि हर बुकिंग के साथ एक भरोसेमंद सेवा मिले।”
कार्यक्रम के समापन पर कंपनी ने एक स्पष्ट संदेश दिया – Chiku Cab सिर्फ यात्रा नहीं कराती, विश्वास भी साथ लेकर चलती है।