{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Chandra Grahan 2025 :  वाराणसी में 7 सितंबर को बदला गंगा आरती का समय, चंद्रग्रहण के कारण दोपहर 12 बजे होगी विशेष आरती

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। इस बार मां गंगा की आरती सामान्य समय पर नहीं, बल्कि दोपहर 12 बजे होगी। वजह है 7 सितंबर को लगने वाला साल का आखिरी चंद्रग्रहण। ज्योतिष गणना के अनुसार ग्रहण का सूतक काल रविवार दोपहर 12 बजकर 57 मिनट से शुरू होगा। इसी कारण शाम की आरती को आगे बढ़ाकर दोपहर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

काशी विश्वनाथ और अन्य मंदिरों का समय भी बदला

ग्रहण काल के चलते काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाटों पर होने वाली नियमित शाम की आरती और दर्शन व्यवस्था बदल दी गई है। सूतक शुरू होते ही मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद विधि-विधान से देव प्रतिमाओं का शुद्धिकरण और स्नान कराया जाएगा, तभी मंदिर खोले जाएंगे।

34 साल में पांचवीं बार दिन में गंगा आरती

गंगा सेवा निधि के सचिव सुशांत मिश्र के अनुसार, यह विशेष आरती पूरी परंपरा और विधि-विधान के साथ संपन्न होगी। सुबह सूर्योदय की आरती सामान्य समय पर होगी, लेकिन शाम की आरती की जगह दोपहर को आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीते 34 वर्षों में यह पांचवीं बार है जब चंद्रग्रहण की वजह से गंगा आरती दिन में हो रही है। इससे पहले 7 अगस्त 2017, 27 जुलाई 2018, 16 जुलाई 2019 और 28 अक्टूबर 2023 को भी ऐसा किया गया था।

इस बार छत पर होगी आरती

गंगा में बाढ़ का असर अभी भी जारी है, इसी कारण इस बार दशाश्वमेध घाट के मुख्य स्थल पर नहीं, बल्कि आरती स्थल की छत पर विशेष आरती आयोजित की जाएगी।