{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: पैतृक मकान के रास्ते पर कब्जा और धमकी, चोलापुर थाने में शिकायत दर्ज

ग्राम खरदहा निवासी ने पड़ोसी पर बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में की शिकायत

 

वाराणसी।  थाना चोलापुर क्षेत्र के ग्राम खरदहा निवासी दुर्गेश विश्वकर्मा ने अपने पड़ोसी पन्ना लाल यादव पर पैतृक मकान के सामने वाले आम रास्ते पर जबरन कब्जा करने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में शनिवार को समाधान दिवस पर थाना चोलापुर में लिखित शिकायत दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

मामले के अनुसार, दुर्गेश ने बताया कि उनके मकान के सामने पड़ोसी पन्ना लाल यादव ने तार के खम्भे लगाकर रास्ता बंद कर बैरिकेडिंग कर दी है। इस अवैध कब्जे के कारण उनके परिवार की बहू-बेटियों और बुजुर्गों का रास्ते से निकलना-आना मुश्किल हो गया है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जब दुर्गेश और क्षेत्रीय लेखपाल तथा ग्राम प्रधान ने पन्ना लाल यादव से समझौता कर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।

दुर्गेश विश्वकर्मा ने थाना अध्यक्ष से अनुरोध किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए, बैरिकेडिंग हटवाई जाए और आम रास्ता खुलवाया जाए, ताकि उन्हें और उनके परिवार को हो रही परेशानी से निजात मिल सके। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 सके।