{"vars":{"id": "125128:4947"}}

CDO ने की ऑपरेशन त्रिनेत्र की समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने आज ऑपरेशन त्रिनेत्र की प्रगति की समीक्षा बैठक की, जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) और वेंडर प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य परियोजना की गति बढ़ाना और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करना था।

बैठक के दौरान CDO ने सभी सहायक विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत कार्यों को तेजी से पूर्ण कराएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन ग्राम पंचायतों में त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं, वहां सिस्टम को पहले फंक्शनल किया जाए, उसके बाद ही नई ग्राम पंचायतों में कार्य शुरू किया जाए।

वेंडर्स को मिले सख्त निर्देश

वेंडरों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बिना पहले के गांवों में सिस्टम को चालू और जांचे, वे किसी नए स्थान पर काम शुरू न करें। साथ ही, सभी इंस्टॉल ग्राम पंचायतों में सेक्टर प्रभारी द्वारा जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए।

पुलिस और शिक्षा विभाग को भी मिलेगा एक्सेस

CDO ने यह भी कहा कि त्रिनेत्र के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस संबंधित पुलिस स्टेशनों और खंड शिक्षा अधिकारियों को भी उपलब्ध कराया जाए, ताकि ग्राम स्तर पर निगरानी व्यवस्था और सशक्त हो सके।

क्या है ऑपरेशन त्रिनेत्र?

ऑपरेशन त्रिनेत्र एक निगरानी प्रणाली है, जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। इसका उद्देश्य ग्राम स्तर पर अपराध नियंत्रण, स्कूलों में निगरानी और सार्वजनिक स्थलों की सतत देखरेख सुनिश्चित करना है।

बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों और वेंडरों से आपसी समन्वय के साथ कार्य को शीघ्रता से पूरा करने का आग्रह किया, ताकि ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।