{"vars":{"id": "125128:4947"}}

कफ सिरप कांड: शुभम के बाद अब यह आजाद कौन? पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेने की कर रही तैयारी

भदवर के गोदाम में 93 हजार कफ सिरप बरामद; पुलिस तीसरी आंख से सिंडिकेट की गतिविधियों की जांच में जुटी, 30 आरोपियों पर केस दर्ज

 
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर स्थित जिम के नीचे बने गोदाम से बुधवार को बरामद 93 हजार प्रतिबंधित कफ सिरप प्रकरण में पुलिस ने जांच की रफ्तार और तेज कर दी है। इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए केयर टेकर आज़ाद जायसवाल को रोहनिया पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। पुलिस जल्द ही इसके लिए कोर्ट में आवेदन करेगी।
सीसीटीवी से दवा मंडी से गोदाम तक की ट्रैकिंग
कमीशनरेट पुलिस पूरे सिंडिकेट की लोकेशन और आवाजाही की थ्रेडिंग के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दवा मंडी से लेकर भदवर स्थित गोदाम तक एक महीने में किन-किन वाहनों की आवाजाही हुई, कौन-कौन सामग्री लेकर आया, कितनी बार आवाजाही हुई—इन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।
SIT ने संभाली जांच, बैठक कर तय की रणनीति
पुलिस आयुक्त के आदेश पर गठित एसआईटी ने ADCP क्राइम सरवणन टी के निर्देशन में जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को जांच टीम ने प्रकरण पर रणनीति बनाने के लिए बैठक भी की।
मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल, गोदाम मालिक महेश कुमार समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कमिश्नरेट पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
तीन अलग-अलग टीमें इनपुट के आधार पर जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं।
ड्रग डिपार्टमेंट और एंटी नारकोटिक्स भी जुटे
कफ सिरप सिंडिकेट की गहराई तक जांच करने के लिए पुलिस, ड्रग विभाग और एंटी नारकोटिक्स टीम*म संयुक्त रूप से कार्रवाई में लगी हुई हैं। अधिकारियों के अनुसार, नेटवर्क को तोड़ने के लिए आर्थिक प्रवाह, सप्लाई चेन और परिवहन व्यवस्था की विस्तृत मैपिंग की जा रही है।
पुलिस ने अब तक इस प्रकरण में 30 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आने वाले दिनों में कई और नाम जुड़ने की संभावना जताई जा रही है।