वाराणसी रोपवे का गंडोला (डिब्बा) गिरने की अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रोडवेज चौकी प्रभारी की तहरीर पर सिगरा थाने पर दर्ज हुई एफआईआर
छत्तीसगढ़ के वीडियो को बनारस का बताकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242 आईडी के खिलाफ होगी कार्रवाई
वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में 800 करोड़ की लागत से बने रोपवे के उद्घाटन होते ही डिब्बा टूटकर गिरने की सोशल मीडिया में खबरें चलाकर अफवाह फैलाने मोदी सरकार की छवि धूमिल करने के प्रयास के मामले में रविवार को सिगरा थाने में बीएनएस की मानहानि व सार्वजनिक उपद्रव फैलाने की धारा 356, 353 (2) के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा रोडवेज चौकी प्रभारी पुष्कर दुबे की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
पुष्कर दुबे ने तहरीर में कहाकि 28 सितम्बर को मैं जवाहर नगर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहा था। तभी सोशल मीडिया के एक्स हेडल पर Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242 आईडी से प्रसारित पोस्ट देखा। इस वीडियो व कथन में यह था कि बनारस में मोदीजी का 4KM का रोपवे 800 करोड़ की लागत से बना। उद्घाटन होते ही डिब्बा टूटकर नीचे गिरा और मजे की बात इसमें भाजपा का नेता भी साथ में गिर पड़ा। इतनी लागत और नतीजा धड़ाम जैसी भ्रामक एवं झूठी खबर प्रसारित कर सरकार के रोपवे के ड्रीम प्रोजेक्ट की छवि को धूमिल किया जा रहा है।
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सम्बंध छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर का है। वह वीडियो वाराणसी रोपवे का नही है। इस प्रकार के पोस्ट से रोपवे के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर आम जनमानस में काफी भय है। इसलिए एक्स यूजर आईडी
Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242 के विरुध्द मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाय।