{"vars":{"id": "125128:4947"}}

फिल्म निर्देशक- निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ वाराणसी में केस दर्ज 

ब्राह्मण समाज के खिलाफ अमर्यादित बयान का आरोप

 
भदैनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता की तहरीर पर भेलूपुर थाने में एफआईआर

वाराणसीभदैनी मिरर। ब्राह्मण समाज पर अमर्यादित और अभद्र टिप्पणी के मामले में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ  वाराणसी के भेलूपुर थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी भदैनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द चतुर्वेदी ने दर्ज कराई है.  

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोविन्द चतुर्वेदी ने तहरीर में बताया कि अनुराग कश्यप ने अपने अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल विशेष रूप से इंस्टाग्राम पर ब्राह्मण समाज को लेकर अत्यंत आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी सनातन समाज को बांटने और धार्मिक विद्वेष फैलाने वाली है.  उनके बयान से देश के सामाजिक ताने-बाने पर भी चोट पहुंचती है. उन्होंने इसे एक राष्ट्रविरोधी मानसिकता का उदाहरण बताते हुए अनुराग कश्यप पर समाज को विघटित करने की साजिश का आरोप लगाया है.
प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर गोपाल कुशवाहा ने बताया कि तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आगे की जांच साइबर सेल की मदद से की जाएगी. 
उधर, इस प्रकरण को लेकर ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है.